Mumbai Police has arrested Bollywood actress Shilpa Shetty's husband Raj Kundra for making obscene videos. Shilpa and Raj Kundra are trending a lot on social media. Even before this, many serious allegations have been made against businessman Raj Kundra. Last night, Bollywood actress Shilpa Shetty's husband Raj Kundra was arrested by the Mumbai Police. Businessman Raj Kundra has been accused of making obscene films. With the arrest of Raj Kundra, this famous Bollywood couple has started trending fast on social media. By the way, let us tell you that Raj Kundra has been caught in many controversies even before this. In which many serious charges were leveled against him.
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को अश्लील वीडियो बनाने के आरोप में मुंबई पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। सोशल मीडिया पर शिल्पा और राज कुंद्रा खूब ट्रेंड कर रहे हैं। इससे पहले भी बिजनेसमैन राज कुंद्रा पर कई गंभीर आरोप लग चुके हैं। बीती रात बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बिजनेसमैन राज कुंद्रा पर अश्लील फिल्में बनाने का आरोप लगा है। राज कुंद्र की गिरफ्तारी से सोशल मीडिया पर बॉलीवुड का ये मशहूर कपल तेजी से ट्रेंड करने लगा है। वैसे आपको बता दें राज कुंद्रा इससे पहले भी कई विवादों में फंस चुके हैं। जिनमें उन पर कई गंभीर आरोप लगाए गए थे। मॉडल और एक्ट्रेस पूनम पांडे ने भी शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा पर कई गंभीर आरोप लगा चुकी हैं। पूनम पांडे ने राज कुंद्रा और उनके सहयोगी सौरभ कुशवाहा पर आरोप लगाते हुए कहा था कि उन दोनों ने मिलकर उनकी तस्वीरों और वीडियो का गलत इस्तेमाल किया है। पूनम पांडे ने राज और सौरभ के खिलाफ बॉम्बे हाई कोर्ट में शिकायत भी दर्ज कराई थी।
#RajKundraShockingControversy